विशाल दंगल मेला का आयोजन।
कौशांबी – जनपद के नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा का ऐतिहासिक जलविहार का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ गुरुवार को कराया जाएगा जिसकी तैयारी नगर वासियों एवं मेला कमेटी द्वारा की जा रही है जलबिहार के दूसरे दिन शुक्रवार से तीन दिवसीय विशाल दंगल व भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा बता दें कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते पश्चिम शरीरा का ऐतिहासिक जलविहार व विशाल दंगल मेले का आयोजन नहीं हो पाया था इस वर्ष नगर पंचायत के नागरिकों के सहयोग व मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा जलविहार, दंगल एवं भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है|
यह भी पढ़िये – बच्चा चोरी के शक मे गंगोत्री, यमुनोत्री जा रहे साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा|
कुश्ती का प्रदर्शन
गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण ठाकुर बिहारी लाल की झांकी सजाकर उन्हें विमान में बैठा कर गांव के प्रत्येक व्यक्ति के दरवाजे ले जाया जाता है और प्रत्येक घर में भक्तगण उनकी पूजा अर्चना करके प्रसाद चढ़ाते हैं इसके बाद शाम को गांव के एक ऐतिहासिक तालाब में उनका जलविहार कराकर उन्हें पुनः मंदिर में विराजित कर दिया जाता है जलविहार के दूसरे दिन से तीन दिवसीय विशाल दंगल एवं भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा पश्चिम सरीरा के इस ऐतिहासिक दंगल में गैर जनपद से नामी गिरामी पहलवान शिरकत करते हैं और अपनी कला कुश्ती का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन कराते हैं।