महीनो बीत गए लाखों की चोरी का पुलिस नहीं कर सकी खुलासा |

कौशाम्बी – मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा पुलिस चौकी अंतर्गत भवनी का पूरा सहित इलाके के कई गांव में चोरी की कई घटनाएं हुई है क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है जिससे चोर गैंग के हौसले बुलंद है बताया जाता है कि भवनी का पुरवा गांव निवासी संदीप पटेल के घर लगभग 2 महीने पहले सेंध करके 7 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवर नगदी व अन्य सामान चोर उठा ले गए

यह भी पढ़िये – करंट लगने से बच्ची की मौत

लगातार इलाके मे हो रही चोरी

इस गांव में 15 दिन के अंदर लगातार तीन चोरियां हुई थी लेकिन नारा चौकी पुलिस के लापरवाही के चलते चोरी की किसी भी घटना का खुलासा 2 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका है जिससें नारा चौकी पुलिस की निष्क्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है लगातार इलाके में हो रही घटनाओं के बाद भी घटनाओं के खुलासे के प्रति पुलिस आला अधिकारी गंभीर नहीं हैं नारा चौकी इंचार्ज को निलंबित कर इलाके की घटनाओ का खुलासा करने और इलाके में घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग क्षेत्र की जनता ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ से की है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu