पुलिस ने पैदल गस्त कर मंझनपुर की दुकानों मेला आदि में की चेकिंग|
कौशाम्बी – कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और आला अधिकारियों के निर्देश के बाद मंझनपुर कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक अतिरिक्त निरीक्षक उपनिरीक्षक ने मंझनपुर कस्बे में रविवार को पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया मंझनपुर कोतवाली पुलिस लगातार प्रतिदिन कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर रही है शाम होते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस पैदल करने के लिए सड़कों पर निकल जाती है|
यह भी पढ़िये – शासन की सूचनाओ को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य भी टीवी चैनल |
व्यक्तियों को सुरक्षा का अहसास कराया
रविवार की देर रात्रि कस्बा मंझनपुर में प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर विनोद कुमार सिंह अतिरिक्त निरीक्षक उप निरीक्षक और पुलिस बल के साथ मंझनपुर कस्बे के अंदर सर्राफा गली पहुंच गए सर्राफा की दुकानों तथा मेला आदि में पुलिस बल द्वारा चेकिंग की गई पुलिस बल ने कस्बा मंझनपुर में फुट पेट्रोलिंग करके संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वस्तु एवं सर्राफा की दुकानों तथा मेला आदि स्थानों में चेकिंग कराई तथा जनता के व्यक्तियों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया।