चाकू चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल|
साईकल चोरी के विवाद में करन चौराहा में चाकू मारकर युवक को घायल कर फरार हुए सचिन गौतम पुत्र सर्वेश गौतम निवासी ग्राम रकसराई को प्र0 नि0 सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन पर मुखबिर की सूचना पर उ0 नि0 अवधराज यादव मय फ़ोर्स बीती रात पावरहाउस तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है।
अभियुक्त के खिलाफ सराय अकिल पुलिस धारा 344/22 और 324/506 एवं 346/22,4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार करने वाले टीम में हे0 का0 अखिलेश सिंह,का0 शैलेश सिंह और का0 शिवबाबू शामिल रहे।
यह भी पढ़िये – पुलिस ने पैदल गस्त कर मंझनपुर की दुकानों मेला आदि में की चेकिंग|