गेट गिरा बड़ा हादसा होने से बचा |

विजया कौशांबी – सराय अकिल से कौशांबी जाने वाली मुख्य सड़क के विजया चौराहे पर जिला पंचायत द्वारा द्वार गेट बनाया गया था इस द्वार गेट की मरम्मत बीते वर्ष जिला पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च करके कराया गया था लेकिन घटिया निर्माण के चलते गुरुवार को मुख्य सड़क का द्वार गेट गिर गया संयोग था कि हादसे के वक्त मौके पर आम जनता या आवागमन करने वाले लोग नहीं थे |

यह भी पढ़िये – विद्युत आपूर्ति संचालित कराए जाने की मांग

आवागमन करने वाले लोग नही थे वरना हो सकता था बड़ा हादसा

वरना बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था इसी गेट के पास किसान और छोटे व्यापारी सब्जी बाजार लगाते हैं संयोग से सब्जी बाजार भी नहीं लगी थी वरना गेट गिर जाने के बाद बड़ी जन हानि होती अचानक सड़क पर गेट का हिस्सा गिरने लगा लोग अवाक रह गए जिला पंचायत द्वारा कराया निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे हैं इलाके में लोगों ने कहा कि जो हिस्सा गेट का अभी खड़ा है वह भी किसी दिन हादसे का शिकार हो सकता है जो बड़ी घटना का कारण बन सकता है

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu