Deshi news logo

कौशाम्बी – सफाई कर्मचारी अब सावधान हो जाएं। बाबूगीरी, नेतागीरी नहीं चलेगी। गांव में तैनात सफाई कर्मी गायब मिले या फिर खुद की जगह किराए पर दूसरे से काम कराते हुए मिले तो सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। पंचायती राज विभाग ने लापरवाह सफाई कर्मचारियों पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू शुरू कर दी है। अब मनमानी नहीं चलेगी दोषी पाए जाने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। दोआबा की 451 ग्राम पंचायतों में 837 सफाई कर्मी लगाए गए है।

यह भी पढ़िये – बकरी को दो आदमी बाइक से लेकर फरार 

कर्मचारी स्वच्छता मिशन का लगा रहे पलीता

यह कर्मचारी स्वच्छता मिशन को पालीता लगा रहे है। जिसकी बानगी अधिकांश गांवों में देखी जा सकती है। गांवों से गंदगी हटने का नाम नहीं ले रही है। सफाई कर्मी गांव में हाजिरी लगाकर कोरम पूरा कर रहे है। रोज.रोज मिल रही शिकायतों के बाद पंचायती राज विभाग के अफसर संजीदा हो गए है। गांवों को स्वच्छ बनाने व संक्रमण मुक्त करने के लिए लापरवाह सफाई कर्मियों पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो गई है। अफसरों के निरीक्षण में सफाई कर्मी गांव से गायब मिले या फिर खुद की जगह दूसरे से काम लेते मिले तो सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu