युवक ने रंजिशन के चलते दो विस्सा मिर्चा उखाड़ा |
चायल, कौशाम्बी – पिपरी कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में किसान ने बताया कि गांव का ही एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई थी। उसने धमकी दिया कि तुम्हारे खेत का मिर्च उखाडकर फेंक दूगा और दूसरे दिन जब किसान ख्ेात की ओर गया तो देखा कि सभी मिर्च के पौध बाहर उखड़े पड़े हैं।
युवक ने किसान के खेत का मिर्चा उखाड़ फेका
चायल चौकी अंतर्गत डीहा निवासी शिवप्रसाद के मुताबिक उसके पुत्र अजय से गांव के ही व्यक्ति राजेश उर्फ चप्पर पुत्र रोशन लाल से गाली गलौज हुई थी। इस दौरान विपक्षी ने धमकी दिया था कि मैं तुम्हारे खेत में लगा मिर्च उखाड़ कर फेंक दूंगा। किसान सुबह जब खेत की ओर गया और देखा तो उसके खेत के दो विस्सा में लगा मिर्च उखड़ा बाहर पड़ा था। हालांकि तहरीर लेने के बाद पुलिस छानबीन शुरू कर दी थी।