कौशांबी – मंझनपुर तहसील क्षेत्र के आढौली गांव में 300 साल पुराना आदिशक्ति आनन्दी माता का बिख्यात मंदिर स्थापित है यह प्राचीन बिख्यात मंदिर भक्तों की आस्था का केन्द्र है कि आनंदी माता से मन्नत मांगने के बाद निसंतान दंपतियों को संतान मिलती है सैकड़ों निःसंतान दम्पत्तियों के गोद में आनंदी माता की कृपा से संतान सुख मिला है संतान सुख मिलने से उनके घर में खुशी व्याप्त हो गयी है |

यह भी पढ़िये – फांसी के फंदे से लटकी मिली अधेड़ लाश,अधेड़ ने किया आत्महत्या|

विशाल मेले का आयोजन |

भक्तों ने बताया कि आनंदी माता अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं नवरात्रि के दिनों में यहां विशाल मेले का आयोजन किया जाता है चैत्र और कुवार नवरात्रि के दिनों में प्रतिदिन हजारों भक्त मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन पूजन करते हैं वैसे तो पूरे वर्ष गुरुवार और शुक्रवार के दिन हजारो भक्त आनंदी माता का दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं|

आनंदी माता के मंदिर की अव्यवस्था दूर की मांग

आनंदी माता के मंदिर का जीर्णोद्धार

50 वर्ष पूर्ब मौनी बाबा ने आनंदी माता के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था 2 वर्ष पूर्व मंझनपुर विधायक लालबहादुर की निधि से मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था के लिए हाई मास्क लाइट लगाई गयी थी लेकिन विधायक निधि से हाई मास्क लाइट लगते ही खराब हो गयी जिससे मंदिर परिसर में प्रकाश की व्यवस्था ठीक नहीं हो सकी मंदिर परिसर में मंझनपुर विधायक लाल बहादुर की निधि से मंदिर में सोलर पंप भी लगाया गया था

भक्तों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मांग|

लेकिन लगाते ही सोलर पंप भी ध्वस्त हो गया है भक्तों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मांग करते हुए कहा है कि आनंदी माता के प्राचीन मंदिर में पानी की व्यवस्था प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ भक्तों के रुकने के लिए धर्मशाला और मंदिर के चारों तरफ बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाए भक्तों ने कहा कि नवरात्र के 9 दिन मंदिर परिसर की साफ सफाई व अन्य अवस्थाएं प्रशासन दूर कराएं जिससे आनंदी माता के मंदिर पहुंच कर पूजा पाठ करने में भक्तों को दिक्कत ना हो

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu