कौशांबी – होमगार्ड कंपनी एक चायल के कंपनी कमांडर राजेंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बिभाग के लोगों ने बालीपुर टाटा के अमृत सरोवर में पौधारोपण किया है इस मौके पर कंपनी कमांडर राजेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा रखना है उन्होंने कहा कि पेड़ से मनुष्य को ऑक्सीजन मिलता है|वातावरण शुद्ध होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है |

यह भी पढ़िये – बच्चों ने की मारपीट किया समझौते उसके बाद फिर झगड़े पर उतारू है दबंग|

पौधारोपण कार्यक्रम किया आरम्भ

कि वह पौधारोपण करें पौधारोपण कार्यक्रम के इस मौके पर होमगार्ड कंपनी के प्लाटून कमांडर राम राज सोनकर व अवधेश नारायण मिश्रा ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी पति वीरेंद्र कुमार‌ पत्रकार गणेश साहू बी.डी.सी.श्रीमती शिवकली पति हुकुमचंद रोजगार सेवक बृजेश कुमार ग्राम पंचायत सदस्य ज्ञान सिंह गुलाबचंद विजय कुमार राज कुमार मिठाई लालू दुर्गा प्रसाद शिवेंद्र कुमार अनुराग सोनकर होमगार्ड मूलचंद यादव रणजीत सिंह संतराज पप्पू पाठक वच्छराज रणजीत मूलचंद रघुराज लखनलाल‌ रामपाल चंद्रजीत सिंह लालचंद चमनलाल दयाशंकर सिंह सितारे लालचंद श्याम लाल अमर सिंह गौतम हीरा लाल होमगार्ड सहित गांव के तमाम लोगों ने ग्राम बलीपुर टाटा के अमृत सरोवर पर पौधारोपण किया है और पौधारोपण के महत्व को बताया है

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu