नेवादा ब्लॉक के पिपरी प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम मॉडल रसोईघर में टपक रहा पानी |
कौशांबी – नेवादा ब्लॉक के पिपरी प्राथमिक विद्यालय जो मॉडल स्कूल इंग्लिश मीडियम है उसके रसोईघर में ऊपर से टपकता है पानी जिससे रसोइ घर में खाना बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व शौचालय में ताला बंद होने की वजह से बच्चे बाहर तालाब किनारे शौच करने जाते हैं जिससे तालाब में हादसे की अशंका से इनकार भी नहीं किया जा सकता वहीं बच्चों के स्वच्छ पेयजल नल के पास पानी का भराव होने से डेंगू मच्छर के पनपने व डायरिया जैसी घातक बीमारी से भी इनकार नहीं किया जा सकता छोटे–2 बच्चों को क्या पता कितनी घातक कौन सी बीमारी होती है |
शिक्षा विभाग उच्चाधिकारियों के आदेशों की कर रहा है अवहेलना
और किसकी चपेट में कौन आ जाएं व समरसेबल में लगी वायर नीम के पेड़ से लटकते हुए हैंड पंप में लगी है इसके पहले करारी क्षेत्र में समरसेबल से चिपक कर एक छात्रा हुई थी मौत व अभी हाल ही में चायल ब्लॉक के फरीदपुर सलेम में भी ऐसी एक घटना घट चुकी है इसके बाद डीएम कौशांबी का सख्त आदेश हुआ की प्राथमिक विद्यालयों में लटक रही तारों को अंडर ग्राउंड किया जाए वहीं शिक्षा विभाग उच्चाधिकारियों के आदेशों की कर रहा है अवहेलना लेकिन यह शिक्षा विभाग है |
यह भी पढ़िये – सफाई कर्मी बिना सफाई करे खा रहे वेतन
यह क्यों ऐसा करने लगा है किसी का बच्चा मरे या जिए इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता यही सब खबर दिखाने के लिए जब पत्रकार अंदर दाखिल हुआ तो मैडम भड़क गई और कहने लगी की सूचना विभाग का कार्ड लाओ तभी खबर दिखाओगे वही एक मैडम ने तो यहां तक कह दिया कि मेरे हस्बैंड संपादक हैं और 5,5 सौ में कार्ड बना कर दे रहे। वही जब A.B.S.A. नेवादा से बात हुई तो उन्होंने कहा ऊपर से आदेश है हमारी मजबूरी है।
B.S.A.कौशांबी से बात करने की की गई कोशिश
इसके बाद B.S.A.कौशांबी से बात करने की कोशिश की गई तो कई बार बेल जाने के बाद बड़ी मुश्किल से फोन उठा तो उनको भी जानकारी दी उसके बाद मैंने कहा मैडम से बात कर लीजिए तो फोन काट दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सभी अधिकारियों द्वारा फोन तुरन्त उठाया जाय परंतु कौशांबी के अधिकारी अपने को माननीय मुख्यमंत्री से ऊपर समझते है|