अवैध कब्जा रोकने का निर्देश खेत जोतने वाले दबंगों पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा|

कौशाम्बी – कोखराज थाना क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव में रमेश पांडेय आदि की जमीन पर जबरिया अवैध कब्जा किए जाने का प्रयास हो रहा था जिस पर रमेश पांडेय ने उप जिला अधिकारी सिराथू को पत्र देकर अवैध कब्जा रोकने की मांग की एसडीएम ने कोखराज पुलिस को अवैध कब्जा रोकने का निर्देश दिया एसडीएम का निर्देश मिलते हैं कोखराज कोतवाली पुलिस ने टेडीमोड चौकी पुलिस को अवैध कब्जा रोकने का निर्देश दिया|

यह भी जानिए – बच्चों ने की मारपीट किया समझौते उसके बाद फिर झगड़े पर उतारू है दबंग

पुलिस अवैध कब्जा नहीं रोक सकी|

लेकिन चौकी पुलिस अवैध कब्जा नहीं रोक सकी और दबंगों ने सारे कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिनदहाड़े रमेश पांडेय आदि की जमीन पर जबरिया कब्जा कर लिया मामले को लेकर रमेश पांडेय एसपी डीएम से मिले अधिकारियों ने कोखराज थाना पुलिस को कार्यवाही का निर्देश दिया लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों पर पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है |

दबंगों को संरक्षण देने के आरोप

मामले में टेढ़ी मोड़ चौकी इंचार्ज की भूमिका सवालों के घेरे में आरोपी दबंगों से मोटी रकम लेकर उन्होंने रमेश पांडेय आदि की जमीन पर कब्जा कराया है शिकायत पर अधिकारियों के आदेश को कई दिन बीत जाने के बाद भी मामले की जांच और कार्यवाही पूरी नही हो सकी यदि चौकी इंचार्ज टेडीमोड के कारनामों की जांच निष्पक्ष तरीके से हुई तो दबंगों को संरक्षण देने के आरोपों की पुष्टि चौकी पुलिस पर होना तय है|

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu