Deshi news logo.

जिले में डेंगू बुखार तेजी से फैल रहा

कौशाम्बी – जिले में डेंगू बुखार तेजी से पांव पसार रहा है। सिहोरी टोल प्लॉजा के चार कर्मचारी डेंगू पॉजिटिव हो गए हैं। एक एसआरएन तो दो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। एक की सोमवार को ही रिपोर्ट आई है। वह भी प्राइवेट हॉस्पिटल जाने की बात कह रहा है। हैरानी की बात है कि स्वास्थ्य विभाग ऐसी किसी जानकारी से ही इनकार कर रहा है।

डेंगू बुखार के मरीज को किया भर्ती

कोखराज टोल प्लाजा में काम करने वाले शाहजहांपुर निवासी प्रेमचंद्र व मुरैनी (मध्य प्रदेश) निवासी जयदीप सेखावत सिहोरी टोल प्लॉजा में टोल कलक्टर हैं। कौशाम्बी के अरुण सिंह सहायक टोल कलक्टर हैं। वहीं, प्रतापगढ़ के संदीप आईटी इंजीनियर हैं। प्रेमचंद्र को सात दिन पहले, अरुण को तीन दिन पहले, संदीप को पांच दिन पहले और जयदीप को रविवार को तेज बुखार आया। सभी ने अलग-अलग लैब में जांच कराई तो रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। प्रेमचंद्र एसआरएन प्रयागराज तथा संदीप व अरुण मूरतगंज के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।

यह भी पढ़िये – टक्कर मे मोहन हुये घायल 

सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद जयदीप ने कहा कि वह भी निजी अस्पताल में भर्ती होगा।डेंगू फैलने के बाद सिहोरी टोल प्लाजा के अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। हालांकि सीनियर टोल मैनजर जेपी चतुर्वेदी का कहना है कि अभी तक किसी कर्मचारी ने छुट्टी नहीं ली है। बताया कि प्लाजा के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी बीमार हैं। सभी को मौसमी बुखार है। अब बुखार पीड़ित डेंगू की जांच कराने लगे हैं।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu