सरकारी संपत्तियों पर कब्जे की शिकायत शिकायतकर्ता को किया लहूलुहान |
कौशांबी – सरकारी संपत्तियों पर कब्जे की शिकायत में आम जनता को अब सावधान होने की जरूरत है वरना कब्जा धारक शिकायत कर्ताओं को लहूलुहान करने से बाज नहीं आएंगे और जांच के नाम पर हमला करने वाले अपना बचाव करते रहेंगे इसी तरह का एक मामला चरवा थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है जहां सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत के बाद दलित शिकायतकर्ता को लाठियों से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया है|
यह भी पढ़िये – टक्कर मे मोहन हुये घायल |
दबंगों ने 27 सितम्बर को शिकायतकर्ता के घर पर धावा बोला
चायल तहसील की राजस्व टीम ने 26 सितम्बर को सरकारी भूमि पर दबंग कब्जा धारक को हटाते हुए भूमि को खाली कराया मगर इस करवाई से भन्नाए दबंगों ने 27 सितम्बर को शिकायतकर्ता के घर पर धावा बोल दिया और जमकर उत्पात मचाया शिकायतकर्ता को लाठियों से पीटा गया है मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है|
सरकारी जमीन को कब्जा धारकों से कराया मुक्त
जानकारी के मुताबिक चरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 सरदार पटेल नगर बाबा तारा मे जुगुल किशोर पुत्र पन्ना लाल ने कई सालों से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रक्खा था। जिस पर देवेंद्र कुमार पासी ने इस भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए राजस्व के नीचे से लेकर आला अधिकारियों तक से शिकायत किया शिकायती पत्र की जांच करने के बाद मामला सही पाया गया और 26 सितम्बर को तहसील चायल के तहसील दार और लेखपाल सतीश चन्द्र, चरवा पुलिस के साथ बाबा तारा पहुंच कर सरकारी जमीन को कब्जा धारकों से मुक्त करा दिया।
दो बेटे पर कार्यवाही की मांग
मगर फोर्स के जाने के बाद दबंगो ने उसी जमीन पर फिर से कब्जा जमा लिया । जिस पर शिकायतकर्ता ने विरोध किया तो मामला बिगड़ गया। और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। शिकायत से गुस्साए कब्जा धारक जुगुल किशोर और उनके पुत्रों साथियो ने लाठी डंडे से शिकायतकर्ता परिवार पर हमला बोल दिया। जिसमे परिवार के कई लोग लहूलुहान हो गए है।हमले में देवेंद्र की दो बहनों के सिर पर गभीर चोट लगी है। जिसमे से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है देवेंद्र की पत्नी जावित्री देवी ने चरवा पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए जुगुल किशोर और उनके दो बेटे पन्ना लाल अमित कुमार आदि पर कार्यवाही की मांग की है |
सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में मार पीट |
हमले में घायल को चरवा पीएचसी में इलाज़ के लिए भेज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है इंस्पेक्टर चरवा आलोक कुमार सोनकर का कहना है कि मामला सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर है। दो पक्षों में मार पीट हुई है। एक लड़की घायल है। इलाज के लिए चरवा अस्पताल भेज दिया गया है। जांच कर मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कानूनी कारवाई की जाएगी।