धर्मा देवी इंटर कॉलेज मे सड़क सुरक्षा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन|
कौशाम्बी – गांधी जयंती के उपलक्ष में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम विषय पर धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की इस प्रतियोगिता में विद्यालय के तमाम छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई प्रधानाचार्य ने किया है|
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता
दिनाँक 02 अक्टूबर 2022 को गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में सहायक परिवहन अधिकारी के निर्देश के क्रम में धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया |
यह भी पढ़िये – टक्कर मे मोहन हुये घायल
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की प्रतियोगिता|
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की इस प्रतियोगिता में तान्या सिंह को प्रथम स्थान,इशिता केशरवानी को द्वितीय स्थान तथा यासमीन बानो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 रामकिरण त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी प्रदान किया उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है और यातायात के नियमों का पालन करें इस कार्यक्रम के अवसर पर रामशंकर सिंह,आदित्य द्विवेदी,सज्जन सिंह,अमित त्रिपाठी,दिवाकर त्रिपाठी, निर्भय सिंह, धनंजय सिंह, ललित कुमार, अंकित आदि शिक्षक एवं छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।