जबरन दूसरे के भूमि पर कब्जा कर बना रहे भवन
चायल, कौशाम्बी – चायल तहसील अंतर्गत सैयद सरवा गांव में व्यक्ति द्वारा खरीदी गई भूमि में कुछ लोग जबरिया भवन निर्माण कर रहे हैं। पीड़िता ने इसकी शिकायत अफसरों से किया है।चरवा कोतवाली सैयद सरावा निवासी प्यारेचंद पुत्र सूरज बली के मुताबिक उसने मौजा शेषराव में आराजी संख्या 2251 रकबा 0.2500हे भूमि क्रय किया था जिस पर कब्जा भी था।
भूमि पर जबरन किया अवैध कब्जा
गांव के ही वेद प्रकाश पुत्र राम शिरोमणि व मोहम्मद साहेब पुत्र सादिक अली द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को किया था। इस पर 24 अगस्त को अवैध कब्जा को रोकने का आदेश पारित किया। बावजूद इसके रात्रि में ही उक्त जमीन पर पुनः कब्जा कर मकान निर्माण कर टीन डाल दिया गया।
यह भी पढ़िये – धर्मा देवी इंटर कॉलेज मे सड़क सुरक्षा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन|
विपक्षी लोग धमकी देते हुए किया मारपीट
भूमि मालिक का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो विपक्षी लोग धमकी देते हुए मारपीट पर अमादा हो गए। हालांकि शिकायतकर्ता ने समाधान दिवस में इसकी शिकायत एसपी से किया है। उन्होने प्रकरण की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।