Deshi news logo.

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन|

कौशाम्बी – सम्पूर्ण समाधान दिवस के शनिवार को जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें।

यह भी पढ़िये- टक्कर मे मोहन हुये घायल 

निस्तारित करने के निर्देश|

मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारित किया जायए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। मण्डलायुक्त ने तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, उपजिलाधिकारी मनीष यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu