बड़ी उत्साह व धूमधाम से अजूहा नगर पंचायत में मनाया गया ईद मिलादुन्नबी|
कौशांबी – ईद मिलाद उन नबी के जुलूस को आज बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे दूसरे समुदाय के लोगों ने भी जुलूस में शामिल होकर पूरे नगर में भ्रमण किया हिंदू मुस्लिम की एकता की मिसाल दी वा आपस में भाई चारा कायम किया मदरसा यादगारेआला हजरत अजूवा की तरफ से सैकड़ों बच्चों के साथ जुलूस निकाला गया|
यह भी पढ़िये – अस्पताल में गंभीर रोगियों को एंटी कोबरा इंजेक्शन नहीं मिल पाता|
सैकड़ों बच्चों के साथ निकाला गया जुलूस
मस्जिद मोहल्ला मे होते हुए टेंडरी चौराहा सब्जी मंडी टांडा रोड व जीटी रोड होते हुवे जुलूस निकाला गया इसका समापन अजूवा के मदरसा यादगारे आला हजरत में समाप्त हुआ अजूवा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के कई प्रत्याशी भी मौजूद रहे मदरसा कमेटी संचालक मो0 सिराज ,अध्यक्ष वसीम अहमद,की अगुवाई में हुवा, नगर पंचायतअध्यक्ष अनिल कुमार, दीपक माले, फैसल हसन अशोक गौतम शिव प्रताप सिंह भाजपा नेता, अंजुम आज़मी आदि लोगों ने जुलूस के साथ अजूहाचौकी प्रभारी गौरव त्रिवेदी अपने हमराहियो के साथ पूरी मुस्तैदी से लगा रहा