दबंगों ने बालिका को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा |
कौशाम्बी – कड़ा धाम कोतवाली पुलिस का भी कारनामा बेहद निराला है आए दिन अपराधियों पर कार्यवाही करने के बजाय पीड़ितों को डांट कर पुलिस चौकी से चौकी इंचार्ज भगा देते हैं गुरूवार को पीड़ित बालिका पुलिस अधीक्षक से मिली है और चौकी इंचार्ज के कारनामे को बताते हुए आरोपियों के साथ-साथ चौकी पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है |
खेत से घर वापस घर लौटती बालिका को दबंगो ने पीटा
जानकारी के मुताबिक ममता सरोज पुत्री जसकरण सिंह निवासी हब्बू नगर थाना कड़ा धाम 10 अक्टूबर को दोपहर बाद खेत से घर वापस घर लौट रही थी| रास्ते में गांव के पास कमलेश कुमार सरोज व उनकी पत्नी उषा देवी तथा कमलेश कुमार की चार बहने ज्ञानमती गुड़िया देवी मोना देवी बंदना देवी निवासी हब्बू नगर बालिका का हाथ पकड़ कर जबरिया बीच रास्ते मे रोक लिया मौके पर ग्राम प्रधान जगदीश गुप्ता भी मौजूद थे|
यह भी पढ़िये – मंगलवार की शाम भगतो ने किया भगवत कथा का प्रवचन |
बालिका का बाल पकड़कर जमीन पर दबंगों ने पटका
जगदीश गुप्ता के ललकारने पर आरोपी बालिका को लात घूसा डंडों से पीटने लगे बालिका जान बचाकर भागती रही लेकिन आरोपी दौड़ा-दौड़ा कर लात घूसा से पीटते रहे बालिका का बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से पीटा देखने वाले कांप उठे मामले की सूचना लेकर बालिका हब्बू नगर चौकी पुलिस के पास पहुंची लेकिन चौकी इंचार्ज और सिपाहीने गाली गलौज कर डांट कर बालिका को भगा दिया|
बालिका ने कार्यवाही की मांग पुलिस अधीक्षक से की
चौकी इंचार्ज ने बालिका को धमकी दी कि यदि तुमने कप्तान से शिकायत किया तो तुम्हारे पिता पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज देंगे और महिला पुलिस बुलाकर तुम्हें डंडों से पिटवा देंगे पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बालिका ने बताया कि ग्राम प्रधान ने चौकी पुलिस को मैनेज करने के नाम पर आरोपियों से मोटी रकम ले ली है जिससे आरोपियों पर चौकी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है बालिका ने आरोपियों के साथ-साथ चौकी पुलिस पर भी कार्यवाही की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।