खेत गया किशोर नहीं लौटा घर
कौशांबी – करारी थाना क्षेत्र के भवानी का पूरा मजरा बैशकाटी निवासी सूरज पाल पुत्र हरिमोहन का 14 वर्षीय किशोर अंशुमान पाल पुत्र सूरजपाल खेतो की तरफ गया था किशोर और शाम तक जब घर नहीं आया तो परिजन परेशान हो गए तथा परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी दो-तीन दिन लगातार खोज बीन करते रहे लेकिन लड़के का कुछ पता नहीं चल रहा है पीड़ित पिता ने करारी थाने में लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई ।करारी पुलिस ने तहरीर पाकर किशोर के खोजबीन में जुट गई|
यह भी जानिए –किसानों को बिजली दी जाए मुफ्त …अजय सोनी