चोरी की बाईक और अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
कौशाम्बी – जिले के उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देश और वांछित के तालाश के दौरान सरायअकिल कनैली चौकी प्रभारी उप0 नि0 मिश्री लाल चौधरी मय फ़ोर्से चेकिंग के लिये निकले थे।उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध ब्यक्ति कनैली चौराहे के पास खड़ा है।चौकी इंचार्ज बताए गए स्थान पर पहुँच कर संदिग्ध ब्यक्ति को दबोच लिया।
यह भी पढ़िये – 550 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरिफ़्तार
एक टी वी एस बाईक व 450 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद
ब्यक्ति के पास एक टी वी एस बाईक बरामद हुई जो चोरी की है।तलासी के दौरान उसके पास से लगभग 450 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद हुआ।पूछे जाने पर अभियुक्त ने अपना परिचय शिव नारायण उर्फ गोलू पुत्र स्व0 संतोष कुमार मिश्रा के रूप में दिया।चौकी पुलिस ने लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।